About Hospital

1. गरीब असहाय व योग्य हितग्राही को निःशुल्क उपचार किया जाता है।
2. अस्पताल में प्रदान की जाने वाली समस्त सुविधायें आम जनता को बाजार मूल्य से लगभग आधी दरों पर प्रदान की जा रही हैं।
3. सामान्य परामर्श, विशेषज्ञ परामर्श व सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों का परामर्श भी न्यूनतम मूल्य में दिया जाता हैं।
4. समस्त जॉंचे व ऑपरेशन भी बाजार मूल्य से लगभग आधी कीमत में विशेषज्ञ ख्यातिमान चिकित्सकों द्धारा उच्च गुणवत्ता पूर्ण विधि से किया जाता हैं।
5. अस्पताल में आने वाला मरीज हमारा भगवान हैं व उसकी सेवा ही हमारी भक्ति हैं सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः ही हमारा मूल सिद्धाऩ्त हैं।
6. आयकर की धारा 80 जी के अतंर्गत प्रदान किये गये दान राशि में आयकर में छूट प्रदान संस्था हैं।
7. मरीजों व अटेन्डरो को - शु़द्ध पेयजल व शीतल जल की निःशुल्क व्यवस्था एवं शुद्ध नास्ता व खाना की व्यवस्था एवं अटेन्डरों को बैठने की उचित व्यवस्था एवं पार्किंग की उचित व्यवस्था |

अन्य अतिविधियॉं:-

1- Free Camps:-
a. Cancer & hematology camp every third Sunday of monthly, By senior consultant of hematology & medical oncology from Rajeev Gandhi center New Delhi.
b. Plastic & pediatric surgery camp. Every forth Sunday of month by Mch. Pediatric surgery & Mch. Plastic surgery.

2- Out Side Camps:- शहर के अंदर व बाहर ग्रामीण भागों में समय- समय पर मलिन व गरीब बस्तियों में निःशुल्क शिविरों का आयोजन किया जा रहा हैं।

3- Blood donation Camps :- समय - समय पर रेडक्रास सोसायटी एवं अन्य संस्थाओं के सहयोग से ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जाता हैं।

उद्देश्य:- इस अस्पताल का उद्देश्य शहर की एवं ग्रामीण अंचल की गरीब व सामान्य जन को स्वास्थ्य सेवायें उच्चतम गुणवत्ता की उचित दरों पर प्रदान करवाना हैं। अस्पताल में कार्य करने वाले चिकित्सक व कर्मचारी इसी भाव से कार्य करते हैं कि यह अस्पताल व्यवसाय के लिये नहीं बल्कि आम जनता के उत्तम उपचार के लिये चलाया जाता हैं जिसमें सिर्फ निम्नतम मूल्य लेकर सभी स्वास्थ्य सुविधायें प्रदान की जा रही हैं। कुछ चिकित्सक सेवा भाव से निःशुल्क कार्य कर रहे हैं और कुछ जीवन यापन के लिये न्यूनतक राशि लेकर अपनी सेवाये प्रदान कर रहे हैं।

Hospital policy is tar a way from any cult & communication to any person in any bind & case.

अस्पताल में संचालित गतिविधियॉंः-

1. वाह्य रोगी विभाग 2. अन्तः रोगी विभाग 3. प्रसूति विभाग 4- ICU 5- NICU 6- OT
7. डायनोस्टिक विभाग:-
1. रेडियो डायनोस्टिक 2 पैथोलॉजी
8- Cardiac Unit 9- Physiotherapy 10- Medical Store 11- Canteen 12- Causality 13- Ambulance

Read More